सिरमौर कबड्डी संघ की नई कार्यकारिणी गठित, कुलदीप राणा फिर अध्यक्ष नियुक्त

नाहन : जिला सिरमौर कबड्डी संघ की विशेष बैठक का आयोजन आज शिलाई में पूरी गरिमा और उत्साह के साथ किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला भर से कबड्डी प्रेमियों, खिलाड़ियों और संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विनय भगनाल (अध्यक्ष, जिला सोलन कबड्डी संघ) ने पर्यवेक्षक (Observer) की भूमिका निभाई और चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की।

आपसी सहमति के बाद सर्वसम्मति से संघ की नई टीम का चुनाव किया गया। इस अवसर पर कुलदीप राणा को एक बार फिर सभी सदस्यों की सहमति से जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। राणा के पिछले कार्यकाल में कबड्डी को ज़मीनी स्तर पर नई पहचान मिली, जिसे देखते हुए सभी ने उन्हें पुनः यह दायित्व सौंपा।

सिरमौर कबड्डी संघ की नई कार्यकारिणी गठित

वहीं वीर सिंह को सर्वसम्मति से महासचिव नियुक्त किया गया। महासचिव के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल होगा, और उनसे जिले में कबड्डी के विकास और विस्तार को लेकर काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा, जवाहर सिंह देसाई को पुनः कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। उनके पूर्व अनुभव और वित्तीय समझ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

बैठक के अंत में नवगठित कार्यकारिणी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे मिलकर जिला सिरमौर में कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाएंगे, खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे, और जिला संघ को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त पहचान दिलवाएंगे।

जिला सिरमौर कबड्डी संघ की यह बैठक एकता, समर्पण और खेल भावना की मिसाल बनी। सभी उपस्थित सदस्यों ने नव-चुनी गई टीम को शुभकामनाएं दीं और साथ मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।