सिरमौर की बेटियों ने बढ़ाया जिला का मान, राज्य स्तरीय अंडर-19 हैंडबॉल में बनी उपविजेता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 अक्तूबर तक बिलासपुर में हुआ।

सिरमौर की टीम ने लीग मैचों में किन्नौर टीम को एकतरफा मात दी, जबकि लाहौल-स्पीति टीम से वॉकओवर मिलने के बाद सेमीफाइनल में मंडी टीम को बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। लंबे अंतराल के बाद सिरमौर की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना लगातार कई वर्षों से विजेता रही बिलासपुर टीम से हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में सिरमौर की टीम ने कड़ा संघर्ष करते हुए उपविजेता ट्रॉफी हासिल की।

टीम की कप्तान स्नेहा और उपकप्तान महक ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ बेहतरीन खेल दिखाया। टीम में कोटड़ी व्यास स्कूल के 8 खिलाड़ी महक, स्नेहा, कृतिका, अंकिता, श्वेता, दीपिका, स्नेहा, महक शामिल रहे। इसके अलावा बनौर स्कूल से 3 खिलाड़ी, विक्रमबाग से 3 खिलाड़ी और कंगर धरयार से 2 खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर ने खिलाड़ियों को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास स्कूल में खुशी की लहर है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।

टीम के कोच एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बिलासपुर टीम में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे, फिर भी सिरमौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

अभिभावक राजकुमार, मुल्क राज, सुमन देवी, अनिल कुमार, मीरा देवी, एसएमसी सदस्य सरबजीत कौर, इसराना बेगम, पवन कुमार और वीणा देवी ने सभी खिलाड़ियों, कोच धर्मेंद्र चौधरी और सिरमौर कंटिजेंट को बधाई दी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।