राजगढ़: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसू की छात्रा अक्षिता शर्मा ने स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है। जमा दो की छात्रा अक्षिता का चयन अंडर-19 हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अक्षिता सिरमौर जिले की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस 12 सदस्यीय राज्य टीम में जगह मिली है। अक्षिता अब 13 से 17 नवंबर तक नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

अक्षिता के चयन से स्कूल में उत्सव का माहौल है। स्कूल के प्रिंसिपल रणदीप चौहान ने इस उपलब्धि का श्रेय अक्षिता की कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्कूल के पीईटी चतर सिंह और शिक्षक वीरेंद्र शास्त्री को दिया है। वीरेंद्र शास्त्री खुद भी वॉलीबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी रह चुके हैं और स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं।
छठी कक्षा से खेल रहीं वॉलीबॉल
सरसू के पास बनाड़ गांव की रहने वाली अक्षिता शर्मा छठी कक्षा से ही वॉलीबॉल खेल रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अक्षिता इससे पहले अंडर-14 में दो बार और अंडर-19 में तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। उनके कोच ने बताया कि अक्षिता खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है। हिमाचल की इस टीम में अक्षिता के अलावा 9 खिलाड़ी शिमला जिले से और 2 खिलाड़ी कांगड़ा जिले से शामिल की गई हैं।