सिरमौर की ‘शेरनियों’ का दबदबा: अंडर-14 कबड्डी में शिमला को हराकर बनीं ‘राज्य चैंपियन’

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शिमला के जुब्बल में खेली जा रही राज्यस्तरीय अंडर-14 छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। पूरे टूर्नामेंट में सिरमौर की टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और दमदार खेल का परिचय दिया।

पहले मुकाबले में सिरमौर की खिलाड़ियों ने हमीरपुर को 51-05 के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा और दूसरे मुकाबले में किन्नौर को 62-09 से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

राज्य चैंपियन

सेमीफाइनल में सिरमौर ने मंडी को 55-33 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में सिरमौर की शेरनियों ने दमदार खेल दिखाते हुए मेजबान जिला शिमला को 43-32 के अंतर से परास्त कर राज्यस्तरीय खिताब अपने नाम किया।

यह जीत सिरमौर की खेल प्रतिभा और बेटियों की लगन का प्रतीक है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रोशन किया।

शिक्षा विभाग सिरमौर और सभी शारीरिक शिक्षकों (PETs) ने इस जीत पर टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, कोचों के समर्पण और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

इस जीत के बाद पूरे सिरमौर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने भी टीम के हौसले और प्रदर्शन की सराहना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।