सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को होगी विशेष ग्राम सभा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला पंचायत अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्तूबर, 2025 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस विशेष ग्राम सभा में गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित करने तथा गांवों में ओडीएफ प्लस मॉडल का सत्यापन अभियान के रूप में किया जाएगा ताकि प्रमाणिकता और निर्धारित दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त लंबित व्यक्तिगत घरेलु शौचालय (आईएचएचएल) आवेदनों की मंजूरी तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) परिसंपतियों के सौंदर्यीकरण पर चर्चा उपरांत उन्हें आरंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस ग्राम सभा में 13 अक्तूबर, 2025 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस-‘‘समर्थ’’ का संदेश पढ़ कर सुनाया जाएगा तथा पंचायत स्तर पर लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में इन मदों को शामिल करने तथा इस विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही को ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘सभासार पोर्टल’’ पर अपलोड करने के लिए कहा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।