नाहन: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा अब तक जिला की सभी 259 ग्राम पंचायतों व 545 गांव में शिविरों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फेसबुक, स्थानीय केबल, यू-टयूब व डिजिटल मीडिया के माध्यम से कानूनी जानकारी लोगों तक पंहुचाई गई है। यह जानकारी न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला सिरमौर में लगभग 5 लाख 30 हजार लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई गई, जिसमें 259 पंचायतों में एक बार, 210 पंचायतों में दो बार तथा 180 पंचायतों में तीन बार विभिन्न माध्यमों से कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्तूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस ग्राम पंचायत माटल बखोग, देवठी मझगांव, नेई नेटी, शिलान्जी, जडोल, टपरोली, नेहरटी भगोट, चन्दोल, कोेटलाबांगी, हाब्बन, नेरी कोटली, भान्नत, बोहलटालियों, छोगटाली, दीदग, भूहिरा, नेहर पाब, शलाणा, काथली भरण, डीम्बर, ठोडनिवाड व टिक्कर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
धीरू ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई, जिसकी विडियो यू-टयूब चैनल DLSA NAHAN पर भी डाली गई है। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं व कानूनी जानकारी भी इस चैनल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान लोगों को आई0ई0सी0 सामग्री भी वितरित की गई।