सिरमौर की स्नेहा का कमाल, लगातार तीसरे वर्ष हिमाचल अंडर-19 हैंडबॉल टीम में चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब उपमंडल में स्थित कोटड़ी व्यास से खेलों के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। पंचायत की होनहार बेटी स्नेहा ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तहत आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश अंडर-19 हैंडबॉल टीम में लगातार तीसरे वर्ष अपना स्थान सुनिश्चित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी तक गुमारवी (बिलासपुर) में आयोजित की जाएगी। स्नेहा ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरमौर टीम की कप्तान के रूप में नेतृत्व किया और अपनी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्नेहा का चयन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

स्नेहा वर्तमान में मोरसिंघी में आयोजित नेशनल कैंप में भाग ले रही हैं, जो 31 जनवरी तक चलेगा। लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने से न केवल पंचायत कोटड़ी व्यास, बल्कि पूरे जिला सिरमौर में खुशी और गर्व का माहौल है।

जमा दो में अध्ययनरत स्नेहा पुत्री हेमराज एक साधारण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बेटी के राष्ट्रीय चयन से परिवार में खुशी की लहर है। माता-पिता ने बताया कि यह सफलता स्नेहा की वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षक के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

स्नेहा की इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, बीडीसी सदस्य शशिबाला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 हैंडबॉल टीम ने राजस्थान में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया, उसी तरह उन्हें उम्मीद है कि यह अंडर-19 टीम भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का परचम लहराएगी।

वहीं इस उपलब्धि पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर, शिक्षकगण चतर चौहान, शशिबाला, ज्योति, किरण, सुष्मिता, ओम प्रकाश, राकेश (एचटी), अदरूस अहमद तथा एसएमसी सदस्य राजकुमार, मुल्ख राज, पवन कुमार, मीरा, वीणा, सुमन, सोमी, इशरना बेगम सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी स्नेहा और उनके परिवार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।