सिरमौर की स्नेहा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के विकासखंड पावंटा साहिब की कोटड़ी व्यास पंचायत स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने खेल क्षेत्र में लगातार अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी कड़ी में स्कूल की छात्रा स्नेहा का चयन राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 14 जनवरी तक तेलंगाना के महबूबनगर में आयोजित की जाएगी।

स्नेहा ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई है। इसके लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर 2 जनवरी से 7 जनवरी तक बिलासपुर के मोरसिंगी में आयोजित किया गया है। इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच स्नेहलता सहित अन्य विशेषज्ञ खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखा रहे हैं।

sneha handbaal

स्नेहा केवल हैंडबॉल में ही नहीं, बल्कि रग्बी खेल में भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल जिला सिरमौर, बल्कि पूरे हिमाचल में गर्व का माहौल है।

Demo ---

स्नेहा की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और पूरे स्टाफ ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। साथ ही एसएमसी प्रधान मान सिंह, बीडीसी मेंबर शशि बाला, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और स्नेहा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल के शारीरिक शिक्षक और कोच धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि स्नेहा की मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई। यह उपलब्धि स्कूल और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों, जैसे अहमद, चतुर चौहान, शशि गुप्ता, ज्योति कुमारी, और राकेश कुमार, ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। इसके अलावा रिटायर्ड प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने स्नेहा के अभिवावक और स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए इसे पूरे स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

स्नेहा की इस सफलता से कोटड़ी व्यास और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि स्नेहा और हिमाचल की टीम इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।