नाहन: ज़िला सिरमौर की 228 पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए आज नाहन, पांवटा साहिब, संगड़ाह तथा पच्छाद विकास खण्डों में पूर्वाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद् हाल नाहन में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए ज़िला निर्वाचनाधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने कहा कि पंचायती राज प्रणाली हमारे लोकतंत्र की व्यवस्था में सबसे अहम् भूमिका निभाती हैं इसलिए जिन कर्मचारियों की पंचायती राज चुनावों में डियूटी लगाई गई है वह अपनी जिम्मेवारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए इन चुनावों को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
विकास खण्ड नाहन में मतदान के लिए 450 निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा सैक्टर आफिसर को ज़िला पंचायत अधिकारी श्री एमएस नेगी, पंचायत निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह, विकास खण्ड पांवटा साहिब में 171 पीठासीन अधिकारी व 505 मतदान अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री सतपाल सिंह राणा तथा फील्ड कानूनगो श्री ऋषभ देव शर्मा, पच्छाद विकास खण्ड में 350 निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा सैक्टर आफिसर को निर्वाचन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री डीआर शर्मा, पंचायत निरीक्षक श्री राजकुमार, पंचायत उप निरीक्षक श्री कमल किशोर, विकास खण्ड संगड़ाह में 400 निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा सैक्टर आफिसर को चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई।