सिरमौर के के.एल. जुनेजा चंडीगढ़ में चाणक्य अवार्ड से सम्मानित

Photo of author

By Hills Post

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की उपतहसील नारग के   अजगा  गांव निवासी के केएल जुनेजा को समिट इंडिया ट्रस्ट  को चंडीगढ़ में चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें इस अवार्ड से नवाजा।

चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सेरामनी के दौरान यह सम्मान मिला। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया व हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले करीब 150 लोगों को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया। इंजीनियर केएल जुनेजा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत हुए हैं।

नारग के सरकारी स्कूल से हुई शिक्षा
कुंदन लाल जुनेजा अजगा गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग से प्रारंभिक शिक्षा ली। जुनेजा ने वर्ष 1977 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। पढ़ाई में कितने होनहार थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल स्कॉलर घोषित किया।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होते ही 18 वर्ष की आयु में यूपीएसई क्लीयर करके उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण में 13 फरवरी 1981 को ज्वाइन किया और करीब 42 साल की सेवा की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।