सिरमौर के कोटड़ी व्यास स्कूल ने रचा इतिहास, 16 नेशनल खिलाड़ियों संग जीती 15 ट्रॉफियां

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर की पंचायत कोटडी व्यास स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वर्ष 2025 में खेलकूद के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। स्कूल के 54 छात्रों ने राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें हैंडबॉल, योग, जूडो, रेसलिंग, एथलेटिक्स, रग्बी, टेबल टेनिस और योग ओलंपियाड शामिल हैं। इतना ही नहीं, स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि स्कूल के मेहनती खिलाड़ियों और उनके समर्पित कोच के मार्गदर्शन का परिणाम है।

इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धियों में हिमाचल रग्बी और सिरमौर हैंडबॉल की कप्तान व उप-कप्तान स्नेहा और महक का नाम प्रमुख है, जिन्होंने ‘खेलो इंडिया अस्मिता लीग उत्तराखंड’ में गोल्ड मेडल जीतकर गौरव प्राप्त किया। वहीं, अंडर-19 गर्ल्स स्टेट गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल करना भी सिरमौर जिले के लिए गर्व का विषय बना। योग में स्टेट मेडलिस्ट हर्ष ने भी अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। स्कूल के अंडर-14 खिलाड़ियों मनीषा, प्रीती, प्रिया और परिस ने भी स्टेट और नेशनल में भागीदारी कर अपने माता-पिता और विशेष रूप से अपने कोच को सफलता का श्रेय दिया।

खिलाड़ियों ने जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर और नेशनल लेवल तक कुल 15 ट्रॉफियां जीती हैं, जिनमें हैंडबॉल, योग, जूडो, रेसलिंग, एथलेटिक्स और रग्बी टेबल टेनिस की ट्रॉफियां शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर ब्लॉक स्तर पर ट्रायल हुए होते तो ट्रॉफियों की संख्या 25 से 30 तक पहुंच सकती थी।

स्कूल की इस अभूतपूर्व सफलता पर कोटडी व्यास पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शिक्षाविद अजय शर्मा, समाजसेवी राजेश सोहल, ‘मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था’ के संस्थापक डॉ. अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खांडुजा, एसएमसी प्रधान मानसिंह व सदस्यगण (सुमन, मुल्क राज, राजकुमार पवन, सर्वजीत, मीरा) और स्कूल स्टाफ (शशि गुप्ता, चतर चौहान, किरण कपूर, ज्योति, बलदेव, लता किरण, ओमप्रकाश, राकेश कुमार) ने खिलाड़ियों, प्रिंसिपल और विशेष रूप से शारीरिक शिक्षक कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी। सभी ने बच्चों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने गुरु के मार्गदर्शन से ये उपलब्धियां हासिल की हैं और स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। सभी ने खिलाड़ियों को आगे भी नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।