सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

नाहन: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की पंचायत जामना के बशिंदे पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है । पीने के पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण ग्रामीण रात-रात भर जागकर पानी को भरते रहते है। आलम यह है कि बाल्टियों, घडों में भरा जाने वाला पानी अब कम मात्रा में आने से क्रमवार बोतलों में भरा जा रहा है । ग्रामीणों ने संबधित उप तहसील के नायब तहसीलदार से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने की भी मांग की है । ग्रामीण नरेश कुमार, मदन सिंह, लाला बलबीर सिंह, अर्जुन सिंह व कंवर सिंह इत्यादि ने बताया कि गांव में पानी की समस्या से लोग बेहाल है तथा पानी की सप्लाई नियमित व पूर्ण रूप से न आने के कारण आपसी टकराव की स्थिति बनी हुई है। उन्होनें कहा कि पिछले एक सप्ताह ने ग्रामीणों की यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है । ग्रामीण लोग दिनभर काम करने के उपरांत रात को पानी भरते रहते है । नियमित सप्लाई न आने के कारण लोग पीने लायक पानी बोतलों में भरकर गुजारा कर रहें है । लोगों के साथ साथ पशु भी प्यास के कारण समस्या जन स्वास्थ्य विभाग को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों में इस सदर्भ में संबधित उप तहसील कमरउ के नायब तहसीलदार सोमदत शर्मा को शिकायत से मांग की है कि उन्हें यथाशीघ्र पीने का पानी टैंकरो के माध्यम से पहुंचाया जाए। इस विषय में सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य अधिशाषी अभियन्ता पांवटा के एल ठाकुर ने बताया कि उन्हें समस्या की शिकायत मिली है तथा शीघ्र ही पानी की सप्लाई सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी ।

Demo