नाहन: सिरमौर जिला के हरिपुरधार के समीप घंडूरी में संगड़ाह पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जानकारी मिली है कि संगड़ाह थाना की एक पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने घंडूरी में अपने खेतों में अफीम के पौधों की अवैध खेती की हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के घर पर दबिशदी, और उसके खेत से अफीम की खेती बरामद की।

स्थानीय पुलिस की टीम ने आरोपी के खेत से 560 पौधे अफीम के बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी अमर सिंह निवासी गांव घंडूरी (छिबायण), तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।