नाहन : सोलन में चल रहे हिमाचल उत्सव के दौरान सिरमौर जिले के तीन युवा इन्फ्लूएंसर्स को विशेष सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान नाहन के राजीव सोढा, सतौन के किरनेश पुंडीर और नौहराधार की इशिता पुंडीर को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 40 इन्फ्लूएंसर्स को चुना गया है, जिन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन, कला और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

राजीव सोढा की उपलब्धि
नाहन के रहने वाले राजीव सोढा ने “I Love My City Nahan” के नाम से 2016 में फेसबुक और 2022 में इंस्टाग्राम पर अपनी डिजिटल यात्रा शुरू की। उनका कहना है कि शुरुआत से ही उनका उद्देश्य लोगों को सिरमौर और हिमाचल की संस्कृति से परिचित करवाना रहा है।
राजीव अपने कंटेंट की गुणवत्ता और प्रामाणिकता पर विशेष ध्यान देते हैं, जिसके चलते उनके काम को लगातार सराहना और लोगों का भरोसा मिलता रहा है। उनकी पोस्ट्स और वीडियोज़ के माध्यम से न केवल नाहन बल्कि पूरे सिरमौर की संस्कृति, परंपराएँ और विशेषताएँ सोशल मीडिया पर व्यापक पहचान बना रही हैं।
किरनेश पुंडीर का सफर
सतौन के किरनेश पुंडीर ने वर्ष 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया। अपने मेहनती और जुनूनी स्वभाव के चलते उन्होंने 2019 के अंत में अपना पहला गाना रिलीज़ किया, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और युवा वर्ग में लोकप्रियता हासिल की।
इशिता पुंडीर की पहचान
नौहराधार की इशिता पुंडीर भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं और अपनी रचनात्मकता व सकारात्मक सोच के कारण उन्होंने अच्छी खासी फॉलोइंग बनाई है। उनके कंटेंट को विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के बीच पसंद किया जाता है।
सम्मान समारोह का महत्व
‘हिमाचल उत्सव’ में होने वाला यह सम्मान समारोह प्रदेश के इन्फ्लूएंसर्स के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। इसका उद्देश्य उन युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, जो अपनी रचनात्मकता और मेहनत के दम पर हिमाचल की सकारात्मक छवि को देश और विदेश तक पहुंचा रहे हैं।
सिरमौर जिले के इन तीनों इन्फ्लूएंसर्स को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार और समाज, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले युवाओं के योगदान को गंभीरता से ले रहे हैं। यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर प्रदेश के अन्य युवाओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज और संस्कृति के लिए काम करने की प्रेरणा देगा।