सिरमौर के थैना बसोतरी में नाबालिक युवती के साथ बलात्कार

Photo of author

By Hills Post

नाहन: राजगढ़ के थैना बसोतरी पंचायत में एक युवक ने 7वीं कक्षा में पढ़ रही एक युवती से बलात्कार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छैना बसोतरी पंचायत की महिला ने पुलिस में अपनी बेटी के बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भूइलू गांव की तोता नाम महिला ने रिपोर्ट में अपने ही गांव के एक युवक संदीप पुत्र बलवंत सिंह पर आरोप लगाया है कि जब उसकी पुत्री जंगल के रास्ते से अपने मामा के घर से वापिस लौट रही थी तो संदीप ने उसे जंगल में अकेले पाकर उसकी आबरु लूट डाली। लडक़ी 7वीं कक्षा में अध्ययनरत है। इस पर लडक़ी ने घर लौट कर उसने सारी आपबीती सुनाई। उधर, डीएसपी राजगढ़ निश्चिंत नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर राजगढ़ थाने में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लडक़ी को मेडिकल के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया था। चिकित्सक द्वारा बलात्कार की पुष्टि करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।