सिरमौर के युवा ऑलराउंडर जपनीत सिंह का लगातार दूसरी बार वीनू मांकड़ ट्रॉफी में चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब निवासी 17 वर्षीय ऑलराउंडर जपनीत सिंह को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की मेन U-19 टीम में चयनित किया गया है। यह उनका बैक-टू-बैक दूसरा चयन है और वह 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी (एकदिवसीय) में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जपनीत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। उन्होंने बचपन से ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से प्रेरणा ली है। उनका क्रिकेट करियर काफी प्रभावशाली रहा है। साल 2022 में उन्हें पहली बार U-14 सिरमौर टीम के लिए चयन मिला, जिसमें उन्होंने बिलासपुर के खिलाफ 113 रन बनाकर और 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें हिमाचल U-14 कैंप के लिए भी चयनित किया गया।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी

साल 2023 में उन्होंने सिरमौर U-16 टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और हिमाचल की ओर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलते हुए 5 मैचों में 11 विकेट और 120 रन बनाए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी, मुंबई में प्रशिक्षण का अवसर भी मिला, जहाँ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, सरफ़राज़ खान और धवल कुलकर्णी जैसे क्रिकेटरों से सीखने का अनुभव प्राप्त किया।

जपनीत ने धर्मशाला में हिमाचल U-19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका की एक टीम के खिलाफ भी मैच खेले हैं।

उनके माता-पिता जसदीप कोहली (प्राइवेट कंपनी में नौकरी) और उनकी माता (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अध्यापिका) हैं। जपनीत अपने खेल को और उन्नत बनाने तथा भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना संजोए हुए हैं।

हिमाचल की टीम 1 अक्टूबर 2025 को देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और अभ्यास मैच 2 और 4 अक्टूबर को CAU के खिलाफ खेलेगी। वीनू मांकड़ ट्रॉफी भारत का राष्ट्रीय स्तर का U-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन BCCI द्वारा किया जाता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।