नाहन : क्रिकेट जगत में सिरमौर के लिए गर्व का अवसर है। रणजी ट्रॉफी में हिमाचल की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुके पूर्व खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पुरुष अंडर-23 टीम का बॉलिंग सलाहकार (कंसल्टेंट) नियुक्त किया गया है। यह टीम आगामी दिनों में पांडिचेरी में होने वाले वनडे और मल्टी डे प्रैक्टिस मैचों में भाग लेगी।
गुरविंदर सिंह टॉली की यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत क्रिकेट करियर के लिए अहम पड़ाव है, बल्कि जिले के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। सिरमौर सहित पूरे प्रदेश से क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

टीम में हिमाचल के विभिन्न जिलों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम के सहयोगी स्टाफ में भी अनुभवी नाम शामिल हैं। कोच की जिम्मेदारी शकुन सैनी निभाएंगे जबकि गुरविंदर सिंह बॉलिंग कंसल्टेंट की भूमिका में रहेंगे। इनके अलावा अजय मोहन शर्मा फील्डिंग कोच, प्रताप सिंह फिजियो, निशांत चौहान ट्रेनर, निशांत शर्मा वीडियो एनालिस्ट, श्याम नरेश मसाजर, शिलेमन रोशन और रवि कांत साइड आर्म के रूप में टीम के साथ रहेंगे।