सोलन: जिला उद्योग केंद्र सोलन के प्रमुख महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार को सोलन नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रदेश सरकार ने आज ही उन्हें नगर निगम सोलन के एडिशनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं।

HAS अधिकारी सुरेंद्र कुमार अभी जिला सोलन के उद्योग केंद्र के प्रमुख महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं और जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पहले वे परवाणू में सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) के पद पर भी रहे हैं।