नाहन : जिला सिरमौर के विभिन्न ब्लॉकों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए पार्ट टाइम आया एवं हेल्पर के रिक्त पदों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन और उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह व सराहां में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक, नौहराधार ब्लॉक के लिए कैंपस इंटरव्यू 24 नवंबर (सोमवार) को उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह में होंगे। सराहां ब्लॉक के लिए इंटरव्यू 25 नवंबर (मंगलवार) को उप-रोजगार कार्यालय सराहां में लिया जाएगा।
वहीं सुरला, माजरा, ददाहू और नाहन ब्लॉकों के लिए 26 नवंबर (बुधवार) को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में इंटरव्यू होंगे। सभी स्थानों पर कैंपस इंटरव्यू सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगे।

बताया गया कि ये पद मैसर्ज़ स्काई लाइट एंड हॉस्पिटेलिटी सर्विसेज, डेरा-परोल (हमीरपुर) द्वारा जिला सिरमौर के सरकारी विद्यालयों में आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे।
पात्रता के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं की प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य दस्तावेज लेकर सुबह 10:30 बजे संबंधित रोजगार कार्यालय में पहुंचें। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने पर कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94180-96561 व 01972-265095 पर संपर्क किया जा सकता है।