नाहन: जिला सिरमौर के 1300 स्कूलों में से 832 स्कूलों में शौचालय बनकर तैयार हो चुके है । यह जानकारी चार दिवसीय राज्य व्यापी विशेष स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन मिडिया दिवस के उपलक्ष्य में जिला उपायुक्त जी के श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी । उन्होनें बताया कि जिला की कुल 228 में से 150 पंचायतो के पूर्णरूप से खुले में शौच मुक्त घोषित भी कर दिया गया है । उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में एक ओर जहां महिलाओं व युवाओ की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण रही है वहीं जिला के प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मिडिया के सहयोग ने अभियान को और अधिक सफल बनाया है । गौर हों कि इस चार दिवसीय राज्यव्यापी सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, आंगनबाडियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों जल स्त्रोतों, देवालयों आदि स्थानों पर विशेष प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर जिल परियोजना अधिकारी रविन्द्र शर्मा, एसडीएम अरूण शर्मा, लोक सम्पर्क अधिकारी मालिनी, एपीआरओ रमेश शर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखें ।