नाहन: जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में पिछले 10 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड में भारी इजाफा हुआ है। कोहरे के कारण किसानों को अपने खेतों में काम करने में मुश्किलें हो रही हैं। हालांकि, कृषि उपनिदेशक राजकुमार का कहना है कि फसलों को गंभीर नुकसान होने की संभावना नहीं है।
सिरमौर के मैदानी इलाकों में जहां-जहां धूप पहुंच रही है, वहां फसलों पर कोहरे का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। लेकिन शैडो एरिया (जहां धूप नहीं पहुंचती) में फ्रॉस्ट और फोटोसिंथेसिस न होने के कारण फसल पीली पड़ सकती है। इन इलाकों के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेतों पर विशेष ध्यान दें।
हाल ही में हुई बारिश से जिले की फसलों को लाभ हुआ है। विशेषकर गेहूं की फसल, जो इस क्षेत्र में मुख्य रूप से उगाई जाती है, को यह बारिश लाभकारी साबित हो रही है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह समय आलू की बिजाई के लिए बिल्कुल सही है। मिड और लो हिल क्षेत्र के किसान इस समय आलू की बिजाई शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान शिमला मिर्च और टमाटर की पौध तैयार करने पर भी काम कर सकते हैं।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे ठंड और कोहरे के दौरान अपने खेतों का ध्यान रखें और जिन क्षेत्रों में फसलों पर कोहरा अधिक हो, वहां जल निकासी और मिट्टी की नमी का विशेष ध्यान दें।