सिरमौर: कोहरे के कहर से किसानों की फसलों पर असर, आलू की बिजाई का उपयुक्त समय

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में पिछले 10 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड में भारी इजाफा हुआ है। कोहरे के कारण किसानों को अपने खेतों में काम करने में मुश्किलें हो रही हैं। हालांकि, कृषि उपनिदेशक राजकुमार का कहना है कि फसलों को गंभीर नुकसान होने की संभावना नहीं है।

सिरमौर के मैदानी इलाकों में जहां-जहां धूप पहुंच रही है, वहां फसलों पर कोहरे का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। लेकिन शैडो एरिया (जहां धूप नहीं पहुंचती) में फ्रॉस्ट और फोटोसिंथेसिस न होने के कारण फसल पीली पड़ सकती है। इन इलाकों के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेतों पर विशेष ध्यान दें।

fog is sirmour

हाल ही में हुई बारिश से जिले की फसलों को लाभ हुआ है। विशेषकर गेहूं की फसल, जो इस क्षेत्र में मुख्य रूप से उगाई जाती है, को यह बारिश लाभकारी साबित हो रही है।

Demo ---

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह समय आलू की बिजाई के लिए बिल्कुल सही है। मिड और लो हिल क्षेत्र के किसान इस समय आलू की बिजाई शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान शिमला मिर्च और टमाटर की पौध तैयार करने पर भी काम कर सकते हैं।

कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे ठंड और कोहरे के दौरान अपने खेतों का ध्यान रखें और जिन क्षेत्रों में फसलों पर कोहरा अधिक हो, वहां जल निकासी और मिट्टी की नमी का विशेष ध्यान दें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।