सिरमौर खो-खो संघ की नई कार्यकारिणी गठित, तपिंदर अध्यक्ष, प्रभात महासचिव बने

नाहन : जिला सिरमौर में खो-खो खेल को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज पंडित फूड पैराडाइज़ होटल, शंभूवाला में सिरमौर जिला खो-खो संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

चुनाव की प्रक्रिया हिमाचल खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक चमन लाल तंवर, युवा एवं खेल विभाग सिरमौर के पर्यवेक्षक मून चौधरी और निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता आर. आर. शर्मा की देखरेख में पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की गई।

सिरमौर खो-खो संघ

इस चुनाव में आगामी चार वर्षों के कार्यकाल के लिए जो नई कार्यकारिणी गठित हुई, उसमें तपिंदर शर्मा को अध्यक्ष, पूर्ण चंद को उपाध्यक्ष, प्रभात शर्मा को महासचिव और डॉ. रजनीश चौहान एवं दलीप सिंह को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, मनीष शेठी को तकनीकी सलाहकार, राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, आर. आर. शर्मा को ऑडिटर, विनीत शर्मा को संगठन सचिव, तरुण को कार्यालय सचिव तथा अरुण चौहान और कृष्ण चंद को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मीनू ठाकुर, प्रवीन सैनी, शुशील शर्मा, यशपाल चौधरी, शिवानी, दिव्या, हर्ष, नवीन और चेतन को शामिल किया गया है।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जिले में खो-खो खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने, खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देने और खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार देने का संकल्प लिया। संघ ने निकट भविष्य में जिला स्तरीय टूर्नामेंट व प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी योजना बनाई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।