नाहन : पांवटा साहिब के कुछ शरारती बच्चों ने जिलाधीश सिरमौर के नाम से फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आदेश में लिखा गया कि 19 अगस्त को पांवटा साहिब उपमंडल के सभी सरकारी, निजी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे।
फर्जी आदेश में सबसे बड़ी गलती यह रही कि उसमें “District Magistrate, Paonta Sahib” का जिक्र किया गया, जबकि जिला सिरमौर का उपायुक्त (Deputy Commissioner/District Magistrate) केवल नाहन में है। पांवटा साहिब में डीसी का कोई कार्यालय नहीं है। यही नहीं, आदेश के अंत में हस्ताक्षर भी “(District Magistrate) Paonta Sahib” के नाम से कर दिए गए, जो असलियत से मेल ही नहीं खाते।

एसडीएम पांवटा गुर्जीत सिंह चीमा ने इस मामले में हिल्स पोस्ट मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चों ने न सिर्फ फर्जी आदेश बनाए बल्कि खुद उन्हें फोन करके यह भी कहा कि बहराल के पास रोड खराब हो गया है, इसलिए छुट्टी कर दी जाए।
शुरुआत में एसडीएम ने जब आदेश देखे तो उन्हें शक हुआ और बाद में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। उन्होंने बच्चों को कड़ी फटकार लगाई और पुलिस में लिखित शिकायत भी दी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसलिए किसी तरह की सख्त कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं।
एसडीएम ने मीडिया के माध्यम से अभिभावकों और आम जनता को आगाह किया है कि ऐसे फर्जी आदेशों से सावधान रहें और केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेशों पर ही भरोसा करें।