Hills Post

सिरमौर जिला में चार दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मौत

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बुधवार का दिन अपराधिक व दुर्घटनाओं का रहा। बुधवार  चार  दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मौत हो  गई जबकि  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं एक शादीशुदा महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है।  जिला के दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में एक मारूति कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दो व्यक्तियों  की मौत हुई जबकि एक घायल हुआ है मृतकों की शिनाख्त मान सिंह व रामभज के रूप में हुई है। अंतिम समाचार तक गंभीर रूप से घायल कृष्ण पराशर को नाहन अस्पताल लाया जा रहा था।

 अन्य दुर्गम गांव खजियार में छठी कक्षा के छात्र रोहित  के लिए झुले की रस्सी फांसी का फंदा बन गई। पांवटा साहिब अस्पताल लाते वक्त रोहित की  सतौन के समीप मौत हो गई। राजगढ उपमंडल के तहत कोटिया झाझर में 27 वर्षीय पूनम ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पूनम के पिता का आरोप है कि पति के मारपीट व प्रताडित करने के कारण पूनम ने आत्महत्या की है। पुलिस ने पति संजीव  के खिलाफ आत्महत्या के लिए उक्साने व दहेज मांगने का मामला आईपीसी की धारा 306 व 498ए के तहत दर्ज किया है। उधर पांवटा साहिब के समीप मिश्रवाला गांव में दो बच्चों की मां ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ रात को घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है।

Demo