लोक निमार्ण मन्त्री ने किया 1.35 करोड़ से निर्मित अरट-शिवपुर मार्ग का उदघाटन्, सिरमौर जिला में चार वर्षों में ज़िला में सड़कों के निमार्ण पर 101 करोड़ रूपये व्यय तथा सड़कों के रख-रखाव पर 60 करोड़ रूपये व्यय किये, रेणूका विधान सभा क्षेत्र के लिए 37 करोड़, प्रदेश में 2192 सड़क योजनाओं पर 2596 करोड़ खर्च-लोक निमार्ण मन्त्री
नाहन: सिरमौर जिले की रेणूका विधान सभा क्षेत्र के दूरदराज गांव शिवपुर में लोक निमार्ण मन्त्री गुलाब सिहं ठाकुर ने 1.35 करोड़ ने निर्मित अरट-शिवपुर मार्ग का उदघाटन् किया। इस अवसर पर शिवपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोक निमार्ण मन्त्री ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं हैं इसलिए प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों को तथा ग्रामीण इलाकों को सड़क सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है ताकि विकास के दौर में प्रदेश का आम आदमी सुख सुविधाओं और समृद्वि से जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी की दूरदर्शिता के चलते पूरे देश के लोगों को प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना मिली है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प हुआ है। उन्होनें बताया कि प्रदेश में 2192 सड़क योजनाएं 2,596 करोड़ रूपये की लागत से या तो निर्माणाधीन है या उनका काम पूरा हो चुका है। लोक निमार्ण मन्त्री ने कहा कि ज़िला सिरमौर में 32 सड़क परियोजनाओं के लिए 163 करोड़ रूपये की राशी स्वीकृत की गई है जबकि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के लिए 33 परियोजनाओं पर 37करोड़ रूपये की स्वीकृत किये गये हैं जिनमें से 23 सड़कों पर निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होनें कहा कि ज़िला में वर्तमान सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में सड़कों के निर्माण पर 101 करोड़ रूपये व्यय हुए जिनसे ज़िला में 234 किलोमीटर नई सड़कों का
निर्माण हुआ तथा 191 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया गया। उन्होंने बताया कि 432 किलोमीटर सड़कों पर पुलियां लगाई गई। उन्होंने कहा कि ज़िला की 18 पंचायतों के 70 गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया तथा 355 किलोमीटर सड़कें रख-रखाव के अंतर्गत
पक्की की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चार वर्षों में ज़िला
में सड़कों की मरम्मत व रखरखाव के लिए 60 करोड़ रूपये किये गये।
लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सर्विस गारन्टी विधेयक पारित किया है जिसके तहत भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति की संपति को अटैच किया जायेगा तथा आरोप साबित होेने पर उसकी संपति जब्त की जायेगी। उन्होंने सोलन-हरिपुरधार मिनस सड़क को 10 करोड़ रूपये की लागत से पक्का करने की घोषणा भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिये कि सात अन्य सड़कें जो बनकर तैयार हो गई है उनकी भी पासिंग कर जनता को जल्द समर्पित किया जाए ।
उन्होनें ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में सभी वर्गों के बच्चों को साल में दो बार मुफ्त वर्दी उपलब्ध करवाने के लिए अटल मुफ्त वर्दी योजना बनाई है। जिससे दसवी तक पढ़ने वाले लगभग 10 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
विधायक ह्दयाराम ने अपने सम्बोधन में कहा कि अरट-शिवपुर मार्ग पर शीघ्र बस चलाई जाएगी ताकि चाढ़ना से बोहाई, शिवपुर, अरट और संगड़ाह तक के लोगों को बस सेवा का लाभ मिल सके। इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र के लोगों को संगड़ाह तथा नाहन पहंुचने के लिए निकटतम मार्ग भी उपलब्ध होगा और किसान अपने उत्पाद अच्छी मंडियों में बेहतर दामों पर बेच सकंेगे। उन्होंने कहा कि संगड़ाह में एसडीएम कोर्ट की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
इस अवसर पर, भाजपा प्रदेश सचिव बलवीर चौहान, रेणुका भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरूण गर्ग, आरटीए सदस्य हीरा सिंह ठाकुर, बीडीसी चैयरमेन सन्नीराम चौहान, भाजपा महिला मोर्चा सिरमौर की प्रधान शकुन्तला चौहान, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष धर्मपाल सूर्या, बीडीसी सदस्य कांशीराम, भाजपा नेता तुलसीराम चौहान, भागीरथ ठाकुर भी उपस्थ्ति थे।