सिरमौर : पांवटा, राजगढ, शिलाई व संगडाह में बनाए क्वारंटाइन सेंटर

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ.आर.के. परूथी द्वारा जारी आदेशानुसार उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन रोड़ बद्रीपुर स्थित ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला के हॉल को 50 बिस्तरों की क्षमता वाला आइसोलेशन क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।

इसी प्रकार उपमंडल राजगढ़ व शिलाई के डिग्री कॉलेज तथा उपमंडल संगडाह में पुरानी तहसील कार्यालय के भवन को दस-दस बिस्तरों का आइसोलेशन क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।