Hills Post

सिरमौर पुलिस एसोसिएशन द्वारा अध्यात्म कार्यक्रम आयोजित

नाहन: जिला सिरमौर पुलिस एसोसिएशन द्वारा अध्यात्म कार्यक्रम का आयोजन एसएफडीए हाल नाहन में आयोजित किया गया, जिसमें विशेष रूप से साधना स्थली राजगढ से आए आचार्य नरेश दत्त जी ने अपने अध्यात्मिक प्रवचनों से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों को सराबोर किया। अध्यात्म कार्यक्रम के दौरान आचार्य नरेश दत्त ने जवानों के व्यक्तित्व सुधार के बारे में विशेष रूप से व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि हरेक जवान के मन में राष्ट्र के प्रति सच्ची सदभावना व राष्ट्रीयता की भावना होनी चाहिए साथ ही कहा कि युवा पीढी, देशभक्त व जवान सभी राष्ट्र का अन्न खाते है तो राष्ट्र का सम्मान भी करना सभी का कर्तव्य है तभी हमारा देश महान बन पाएगा।

आचार्य जी ने कहा कि अगर इंसान अच्छा व सच्चा है तो वह ओरों को अच्छा बना सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा इंसान बनना चाहिए जो किसी के काम आ सके तथा गलती कर गलती का पछतावा कर सके उसे अच्छा इंसान कहते है तथा अच्छे इंसान बनो। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु का स्मरण करना चाहिए कि वह हम सब की रक्षा करें तथा हमें सच्चे मार्ग पर चलने की सीख दे तभी हम अच्छे मार्ग पर चल सकते है। उन्होंने कहा कि हमें मानवता धर्म का रास्ता अपनाना होगा जो कि सभी का कल्याण करता है तभी हर इंसान बदल सकता है। आचार्य नरेश दत्त ने कहा कि अज्ञान इंसान को अच्छा नहीं बनाती तथा छुआछूत को बढावा देती है। उन्होंने कहा कि हम प्रभु को प्रसन्न करने के लिए भेड-बकरियों की बलि देते हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि प्रभु बलि से प्रसन्न नहीं वो तो भक्ति से प्रसन्न होते हैं, इसलिए हमें प्रभु का भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत शौर्यचक्र व धन दौलत में सबसे आगे है लेकिन फिर भी कितनी बुरी हालत में है, इसलिए हमें सही मार्ग पर चलकर अपने देश की रक्षा व इसके प्रति वफादार बरतने की जरूरत है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने कहा आचार्य नरेश दत्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि आचार्य जी द्वारा दिए गए मार्ग दर्शन पर चलने का आहवान किया तथा कहा कि हम सभी को अच्छे मार्ग पर चलना चाहिए जिससे हमारा देश् बुलंदियों को छू सके। इस मौके पर डीएसपी बबीता राणा पाल, डीएसपी राजगढ के समेत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के परिजनों के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।