नाहन: जिला सिरमौर पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन शराब माफिया के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाते हुए विशेष कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी और नाकाबंदी कर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 08 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस की यह मुस्तैदी दर्शाती है कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
कार्यवाही के विवरण के अनुसार, पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भडेन्जी में जसवंत सिंह की गौशाला में दबिश दी। वहां आरोपी ने तूड़ी और घास के नीचे 4.5 लीटर कच्ची शराब छिपाई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर बरामद कर लिया। इसी प्रकार, राजगढ़ पुलिस ने शीलाबाग स्थित एक ढाबे और करियाना दुकान में चेकिंग के दौरान जितेन्द्र कुमार से देसी शराब की 7 बोतलें बरामद कीं। पाँवटा साहिब में भी पुलिस ने यमुनाघाट के पास हरियाणा निवासी पवन कुमार को 04 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा।

जिले के अन्य हिस्सों में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुरुवाला की टीम ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में कश्मीर सिंह और मुकेश कुमार के कब्जे से क्रमशः 04 लीटर और 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। रेणुका जी पुलिस ने भी नाकाबंदी के दौरान रामचंद्र नामक व्यक्ति से 04 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। वहीं, संगडाह पुलिस ने गांव पोईला में एक महिला के रिहाइशी मकान से 05 लीटर नाजायज शराब जब्त की है। इसके इलावा एक मामला नाहन में भी दर्ज किया गया जिसमे आरोपी से 12 बोतलें कांच बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। फिलहाल सभी मामलों में आगामी अन्वेषण और पूछताछ जारी है।