सिरमौर पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार वार: चिकन की दुकान से 9.44 ग्राम चिट्टा बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर में पुलिस की नशा विरोधी मुहिम लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में पावंटा साहिब में आज सब-डिविजनल डिटेक्शन सेल(SDDC) टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चिकन की दुकान से 9.44 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, टीम ने मटरालियों (पांवटा साहिब) में स्थित हलाल चिकन शॉप पर दबिश दी, जहां से अफरोज़ पुत्र नदीम अहमद, निवासी गांव कुंजा, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), आयु 23 वर्ष को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.44 ग्राम चिट्टा मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस क्षेत्र में नशे की सप्लाई में सक्रिय था। डिटेक्शन सेल की टीम काफी समय से इस पर नज़र रखे हुए थी। सही समय पर की गई कार्रवाई के चलते नशे की एक और खेप बाजार में पहुँचने से पहले ही पकड़ ली गई।

आरोपी अफरोज़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पांवटा साहिब पुलिस ने साफ किया है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस सामाजिक बुराई को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।