सिरमौर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, CCTNS रैंकिंग में लगातार दूसरी बार हासिल किया पहला स्थान

नाहन : सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तकनीकी दक्षता और समर्पण के साथ काम करने पर बेहतरीन नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो (SIRB), शिमला द्वारा संचालित CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में सिरमौर पुलिस ने लगातार दूसरी बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह न केवल जिला पुलिस बल के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पुलिसिंग में तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है।

राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सिरमौर ने 35.05 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश के सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है। इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर लाहौल एवं स्पीति जिला रहा, जिसे 34.93 अंक, जबकि तीसरे स्थान पर बिलासपुर जिला रहा, जिसे 34.34 अंक प्राप्त हुए। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि अब प्रदेश के अधिकतर जिलों ने पुलिस में तकनीकी पहलुओं को गंभीरता से अपनाना शुरू कर दिया है।

CCTNS रैंकिंग

CCTNS एक राष्ट्रीय स्तर की परियोजना है, जिसे भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य पूरे देश में पुलिसिंग को एकीकृत और डिजिटल बनाना है, जिससे पुलिस की दक्षता, पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में सुधार हो सके। इस प्रणाली के तहत पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों, अपराधियों का डेटा, प्राथमिकी, चार्जशीट, और विवेचना जैसे कार्यों को ऑनलाइन और स्वचालित प्रणाली में लाया गया है।

राज्य स्तर पर CCTNS के अंतर्गत थानों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनका मूल्यांकन कई मानकों जैसे केस एंट्री, चार्जशीट फाइलिंग, डाटा अपडेटिंग, रिपोर्ट जेनरेशन आदि के आधार पर किया गया।

इस मूल्यांकन में सिरमौर जिला ने सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। यही नहीं, जिले के थाना रेणुका जी ने भी अपनी श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग हासिल कर विशेष पहचान बनाई।

इस बड़ी उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक (SP) सिरमौर एन.एस. नेगी ने DCRB शाखा और सभी संबंधित थानों के नोडल अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “यह सिरमौर पुलिस की टीम वर्क, तकनीकी दक्षता और नियमित मॉनिटरिंग का परिणाम है। इस उपलब्धि से पुलिस बल में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करते हुए हम नागरिकों को और बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।