नाहन : Special Detection Cell पांवटा साहिब की टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक (चिट्टा) की बड़ी खेप पकड़ी है।
जानकारी के अनुसार, कल रात को टीम ने बातापुल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान आबिद पुत्र मकसूद निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा , जहाँ से पुलिस ने उसे हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा ।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि “पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार सख्त नजर रखे हुए है। इस तरह के तत्व समाज के लिए घातक हैं, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।”
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशा तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।