नाहन : सिरमौर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर अवैध शराब बरामद की है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहली कार्रवाई दिनांक 13 नवंबर को पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने की। टीम गश्त और आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम से जुड़ी सूचनाएं जुटाने के लिए हाब्बन क्षेत्र में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल सिंह, हाब्बन में अपनी करियाना दुकान पर अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो एक गत्ते की पेटी से 8 बोतल देसी शराब (मार्का संतरा नं. 1), 750 एमएल, ‘फॉर सेल इन हिमाचल ओनली’ बरामद मिलीं। आरोपी के खिलाफ थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई 13 नवंबर को पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने मैनथापल क्षेत्र में की। टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अनिल कुमार, तहसील बिलासपुर ,निवासी हरियाणा, की तलाशी ली। उसके पास रखे एक बोरे में एक गत्ता पेटी से 12 बोतल देसी शराब (मार्का संतरा नं. 1), 750 एमएल, ‘फॉर सेल इन हिमाचल ओनली’ बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना कालाअंब में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिरमौर पुलिस ने कहा कि नशा व अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसी कार्रवाई आगे भी सख्ती से होती रहेगी।