नाहन : सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) टीम ने संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर स्थित हरिपुरधार हेलीपैड के समीप एक व्यक्ति से 1.516 किलोग्राम चरस बरामद की है।
सिरमौर पुलिस की SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिपुरधार हेलीपैड के नजदीक नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1.516 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लायक राम उर्फ नरिया पुत्र देई राम निवासी गांव छाँजा, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।