सिरमौर पुलिस को बड़ी सफलता: वाइल्ड लाइफ एक्ट में उद्घोषित अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने उदघोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने आज एक उदघोषित अपराधी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान साजिद अली पुत्र श्री रैस अली के रूप में हुई है, जो मकान नं0 921/3, हरवंश भिरा, नजदीक गुरुद्वारा, थाना फरकपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा का निवासी है।

साजिद अली के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में वर्ष 2015 में अभियोग संख्या 35/15 दर्ज किया गया था। यह मामला भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 353, 332, 34 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wild Life Act) की धारा 38-J, 51 के तहत दर्ज किया गया था।

साजिद अली उक्त अभियोग की सुनवाई के दौरान माननीय अदालत में लगातार पेश नहीं हो रहा था। इसी कारण माननीय अदालत ने उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था।

उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई जिला सिरमौर पुलिस की टीम लगातार साजिद अली की तलाश में थी। पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आज यमुनानगर में छापेमारी की और अपराधी साजिद अली को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

सिरमौर के एसपी निश्चित सिंह नेगी ने स्पष्ट किया है कि उदघोषित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि न्याय प्रक्रिया से भागने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।