सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह के दो आरोपी दबोचे

नाहन : सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने योगेश रोल्टा की अगुवाई में अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह के दो बड़े आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पडोसी राज्यों में भी कई मामले दर्ज है। दरअसल 5 मार्च को नाहन के सीमावर्ती क्षेत्र कालाअंब में इन पशु तस्करों ने पशुओं की चोरी की और लोगों ने इनका पीछा किया। पीछा कर रहे लोगों पर इन्होने गोली भी चलाई। जिसके बाद कालाअम्ब पुलिस थाना में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नाहन पुलिस ने मामले में SIT का गठन किया और दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । यह दोनों आरोपी हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पशु चोरी के मामलों में संलिप्त है और उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।

nahanpolice

उन्होंने कहा कि पशु चोरी का मुख्य आरोपी हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों से एक देसी कट्टा, पांच राउंड व् वारदात में शामिल टेम्पो बरामद किए है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पाया गया है कि यह लोग सोमवार के दिन ही पशुओं की चोरी करते थे और मंगलवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में लगने वाली पशु मंडी में इन पशुओं को भेज देते थे। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल गाड़ी बिना नंबर की होती थी जिसको तिरपाल से ढक कर रखा जाता था और यह लोग रात के समय चोर रास्तों से पशुओं को सहारनपुर पँहुचाते थे।

Demo ---

फिलहाल दोनों आरोपी नाहन पुलिस डिमांड पर है और पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान यह दोनों और कई राज खोल सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।