Hills Post

सिरमौर पुलिस ने 587600 रुपए जुर्माना वसूला

Demo

नाहन: इस साल जुलाई तक सभी पुलिस थानों के तहत 18382 चालान कर 587600 रूपए जुर्माना वसूला गया जबकि 2009 जुलाई तक 3064 चालान कर 18382 रूपए जुर्माना किया गया थे। यह बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर पीडी प्रसाद ने शनिवार को नाहन में दी। उन्होंने कहा कि 2009 के जुलाई तक पुलिस ने विभिन्न थानों के तहत 3064 चालान किए, जिसमें पुलिस ने 815400 रूपए का जुर्माना किए था जबकि इस वर्ष 2010 में पुलिस ने 18382 चालान किए, जिसमें 587600 रूपए जुर्माना वसूला गया। श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस गष्त से चोरों पर नकेल कसी जा रही तथा चोरी की वारदातों पर भी इसका असर पडा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान के तहत दुर्घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है तथा सडक सुरक्षा नियमों का सही तरीके से वाहन चालकों द्वारा सही पालन किया जा रहा है।

श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस निदेषक द्वारा दिए गए आदेषों के अनुसार थानों में दस प्रतिषत से अधिक मामले लंबित न होने का लक्ष्य भी सिरमौर पुलिस द्वारा पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों में 9.6 मामले ही लंबित है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ही मामले का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी के मामले को सुलझाने व चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में भी पुलिस ने कामयाबी प्राप्त की है। श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष सात माह में 51 तथा इस वर्ष 24 मामले हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। डीसी सिरमौर पीडी प्रसाद ने कहा कि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में हुई चोरियों में दो गिरोह सदस्यों की भूमिका रही है, जिसमें से एक गिरोह को सेंध लगाकर घरों में चोरी व दूसरा दो पहिया वाहनों की चोरी कर रहा था। उन्होंने कहा कि गिरोह के चार सदस्यों को पकडने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य फरार है तथा पुलिस जल्द ही उसे गिरफतार कर लेगी। पत्रकार वार्ता में एसपी सिरमौर पीडी प्रसाद, एएसपी संजीव लखनपाल तथा डीएसपी बबीताराणा पाल मौजूद थी।