नाहन: भले ही सिरमौर पुलिस जिला में लोगों की सुरक्षा व न्याय दिलाने के तमाम दावे करती है मगर इन दावों की पोल उस समय खुल जाती है जब गरीब लोगों को न्याय की तलाश में दर-दर भटकना पडता है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को नाहन में पेश आया जब पांवटा साहिब निवासी जहुर न्याय की तलाश में थाना सदर नाहन पहुंचा। जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को पांवटा साहिब के भूतनपुर निवासी जहुर की 16 वर्षीय बेटी जमीला को इसी गांव के कुछ आदमियों ने अपहरण कर लिया जिसके अगले दिन पांवटा साहिब थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। एनवीओ न्यूज से बातचीत करते हुए जुहर ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने उसकी अपनी अनुपस्थिति में 9 जनवरी को लडकी को घर से अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जहुर ने बताया कि 19 जनवरी को जमीला उक्त व्यक्तियों के चंगुल से घर वापिस पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई दोषियों के खिलाफ नहीं की गई।
जहुर ने कहा कि वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है ओर उसे बार-बार थाने के चक्कर काटने पड रहे है। जहुर ने कहा कि जिन लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण किया था वह लोग बार-बार उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं और पुलिस को कुछ भी बताने की एवज में परिवार के लोगों को डरा धमका रहे है। हैरत इस बात की है कि जब दोषी सभी व्यक्तियों के नाम जहुर ने पुलिस को अपनी शिकायत में सामने रख दिए हैं तो पुलिस दोषियों के खिलाफ क्यों कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है इससे पुलिस की कार्रप्रणाली पर प्रश्न चिंह लग रहा है। उधर एएसपी लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पांवटा साहिब डीएसपी को मामले की गहनता से छानबीन करने के आदेश दिए गए है।