सिरमौर प्रेस क्लब सक्रिय मोड में, 3 जनवरी को होगा भव्य स्थापना दिवस समारोह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज सिरमौर प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब भवन नाहन में अध्यक्ष धर्म सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्लब की गतिविधियों को मजबूत करने तथा सामाजिक दायित्वों को और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी सुझाव रखते हुए क्लब की भूमिका को और सक्रिय करने पर जोर दिया।

बैठक में नशे, विशेषकर चिट्टे से युवाओं को बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम जल्द आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने माना कि समाज के बीच जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को क्लब का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा जल्द तैयार की जाएगी।

सिरमौर प्रेस क्लब ने वर्ष 2026 से सदस्यता प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। साथ ही, क्लब ने हर महीने नियमित मासिक बैठक आयोजित करने पर भी सहमति जताई। बैठक में क्लब सदस्यों के पहचान पत्र जारी करने का भी फैसला लिया गया, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जा सके।

बैठक में वरिष्ठ सलाहकार अरुण साथी, रमेश पहाड़िया, महासचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, दलीप सिंह, सुभाष शर्मा, पंकज जसवाल, चंद्र ठाकुर, पंकज तन्हा, संध्या कश्यप, प्रदीप कल्याण, विनोद चंदोला, संजय कुमार, हेमंत कंवर, राजीव सोढ़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।