सिरमौर: बेटियों की शादी से दो दिन पहले घर की खुशियां मातम में बदलीं, पिता ने उठाया खौफनाक कदम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र के नागल गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटियों की शादी से महज दो दिन पहले फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 50 वर्षीय यशपाल, निवासी गांव नागल, तहसील नाहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यशपाल की दो बेटियों की शादी तय थी और घर में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों की आवाजाही और शादी की रौनक के बीच सोमवार देर रात अचानक यह दुखद घटना घट गई।

सुबह जब परिजनों ने उन्हें फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया।

सूचना मिलते ही कालाअंब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक (SP) सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

गांव में इस घटना से गम का माहौल है। जहां कुछ ही दिनों में बारात आने वाली थी, वहां अब शोक की चादर फैल गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।