सिरमौर: महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 अवार्ड के लिए 20 जनवरी तक करें आवेदन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 अवार्ड के लिए सिरमौर जिला के पात्र व्यक्ति व संगठन 20 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के अंतर्गत उन व्यक्तियों व संगठनों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले 5 वर्षो में (31 दिसम्बर, 2025 तक) राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, समाजिक सेवा और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है।

इच्छुक व्यक्ति व संगठन जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर व बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, संगडाह, राजगढ व पच्छाद से सम्पर्क कर अपना आवेदन 20 जनवरी, 2026 तक महिला विकास प्रोत्साहन योजना के अवार्ड हेतु दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01702-225607, 94180 84684 और 8894433670 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।