शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के माजरा में बीती रात हुई घटना की निंदा करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और यहां के वातावरण को खराब करने की किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, प्रशासन को इस मामले में सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कानून के दायरे से बाहर जाने की कोशिश करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो भी कानून के दायरे से बाहर जाने की कोशिश करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के समीप माजरा क्षेत्र में ज्ञानवापी मामले में अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद पैदा हो गया है। माजरा में दो समुदायों की भीड़ एकत्रित होने से तनाव हो गया था | शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया था | अभी ताजा जानकारी के अनुसार स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है |