सिरमौर में अब तक 65 करोड़ की मानसूनी मार, 12 सड़कें और 2 जल योजनाएं ठप

नाहन : जिला सिरमौर में इस वर्ष का मॉनसून सीजन अब तक काफी नुकसानदेह साबित हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और नालों के उफान ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, 24 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में विभिन्न विभागों को अब तक कुल मिलाकर करीब ₹65 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

इसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल शक्ति विभाग को हुआ है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि इन दोनों विभागों को ही अकेले लगभग ₹60 करोड़ का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को यह नुकसान सड़कों के टूटने, भू-स्खलन से मार्गों के अवरुद्ध होने, पुलों के बहने और रिटेनिंग वॉल्स के ध्वस्त होने से हुआ है। वहीं, जल शक्ति विभाग को पेयजल योजनाओं की पाइप लाइनों के बहाव, स्टोरेज टैंकों के क्षतिग्रस्त होने और सप्लाई बाधित होने से भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

12 सड़कें और 2 जल योजनाएं ठप

जिले की 12 सड़कें अब भी ऐसी हैं जो पूरी तरह से यातायात के लिए बंद पड़ी हैं। इन सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियां राहत कार्यों में बाधा बन रही हैं। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मशीनरी के साथ इन मार्गों को बहाल करने में जुटे हैं, ताकि लोगों की आवाजाही सामान्य हो सके।

इसी तरह, पांवटा साहिब उपमंडल में दो प्रमुख पेयजल योजनाएं भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन योजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग की टीमें पाइप लाइन और अन्य ढांचों की मरम्मत का कार्य कर रही हैं और विभाग ने जल्द पानी की सप्लाई बहाल करने का भरोसा दिया है।

हालांकि, इस आपदा के बीच राहत की बात यह रही कि अब तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, भूस्खलन संभावित इलाकों में न जाएं और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उपायुक्त ने बताया कि नुकसान का पूरा ब्यौरा राज्य सरकार को भेज दिया गया है, ताकि राहत व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सहायता प्राप्त की जा सके। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जन-धन की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।