सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की।

पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुभम सिंह (23), पुत्र स्व. रमेश कुमार, निवासी गांव धर्मकोट डा. निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी शुभम सिंह, जो G.Laborate के साथ लगे जंगलों में लोगों को अवैध शराब बेचता था, के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

wine tender

वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत सामने आया, जब पुलिस ने सूचना मिलने पर सुरजीत पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी गांव किशनपुरा, तहसील पांवटा साहिब, के घर से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी सुरजीत अपने घर से शराब बेचने का काम करता था। पुलिस थाना पांवटा साहिब में सुरजीत के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की भी जांच जारी है।

Demo