सिरमौर में आपदा से 230 करोड़ का नुकसान, राहत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर में आपदा के कारण हुए नुकसान तथा राहत कार्य की समीक्षा बैठक आज नाहन स्थित बचत भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। यह बैठक हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप व विधायक नाहन अजय सोलंकी की उपस्थिति में आयोजित हुई।

उद्योग मंत्री ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में मानसून के कारण लगभग 230 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने नायब तहसीलदार तथा पटवारियों को आपदा से हुए नुकसान का सही आंकलन कर पात्र व्यक्तियों को राहत दिलाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने को कहा।

राहत कार्यों की समीक्षा बैठक

उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रिय उच्च मार्ग के अधिकारियों को अवरूद्ध मार्गों को खोलने तथा क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीध्रता से दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा से क्षतिग्रस्त हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों को प्राथमिकता आधार पर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस आपदा के समय सभी से मिलकर साथ खड़े होंने का आह्वाहन किया ताकि सिरमौर जिला में हुई इस क्षति की शीध्रता से पूर्ति की जा सके।

उन्होंने कहा कि इस समीक्षा बैठक का उदेश्य सभी चुनें हुए प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में हुई आपदा की जानकारी लेने तथा उस क्षेत्र में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करना भी है।

बैठक में बताया गया कि जिला सिरमौर में मानसून से हुए नुकसान से निपटने के लिए जिला के संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित की जा रही है। जिला सिरमौर में आपदा के समय खोज एवं बचाव के लिए तहसील ददाहु के कुब्जा पवेलियन में राष्ट्रीय आपदा बचाव बल स्थापित किया गया है। आपदा से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल भी स्थापित किए गए है। जिला में आपदा संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट के लिए 24×7 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र भी स्थापित है और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला सिरमौर में 20 जून से 09 सितंबर, 2025 तक 10 पक्के घर एवं 12 कच्चे घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त और 51 पक्के घर एवं 40 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। जिला में 90 गौशालाएं, 04 दुकानें क्षतिग्रस्त और 44 पशुधन का नुकसान हुआ है।

वर्ष 2025 में मानसून के कारण जिला सिरमौर में राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभिन्न विभागों को लगभग 170 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सिरमौर जिला में आपदा से हुए नुकसान के लिए राज्य आपदा राहत कोष के माध्यम से 12 करोड़ 74 लाख की राशि विभिन्न आपदा संबंधित कार्यों पर व्यय की जा चुकी है। जिले में आपदा से सड़कों, पुलों, जल आपूर्ति तथा स्थाई निकायों एवं अन्य गैर सरकारी निकायों को हुए नुकसान के लिए 04 करोड़ 44 लाख रुपए आबंटित किए गए है।

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बैठक के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जिला में आपदा से हुई क्षति का सही आंकलन कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।