Hills Post

सिरमौर में गत तीन माह में प्राकृतिक आपदा से लगभग 52.98 करोड़ का नुकसान

Demo

नाहन: उपायुक्त श्री पदम सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला में गत तीन माह में हुई भारी बरसात के कारण राजस्व, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण एवं विद्युत विभागों की संपति को हुए नुकसान का जायजा लिया गया।

उपायुक्त ने बताया कि ज़िला सिरमौर में गत तीन माह में प्राकृतिक आपदा से लगभग 52.98 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ज़िला में भारी बरसात के कारण सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 5.53 करोड़, विद्युत विभाग को 49.33 लाख, लोक निर्माण विभाग को 44.40 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ज़िला में भारी बरसात के कारण मकानों, फसलों, अन्य सार्वजनिक सम्पति को 5298.31 लाख की क्षति हुई है।

श्री पदम सिंह चौहान ने बताया कि ज़िला के 294 गांवों प्रभावित हुए हैं तथा 1121.12 बीघा जमीन को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि फसलों को 38.33 लाख का नुकसान हुआ है तथा 950 घरों को क्षति पहुंची जिसमें 32 पक्के घर और 918 कच्चे घर तथा 689 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई जिसका 219.60 लाख का नुकसान आंका गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से 12 लोगों की जान गई तथा 45 पशु खो गए जिससे पशुपालकों को 2.59 लाख रूपये का नुकसान हुआ।

बैठक में ज़िला राजस्व अधिकारी श्रीमती ज्योति राणा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य और विद्युत विभाग सर्वश्री एस.एस. रावत, आर.एम. मुकुल और एस.के.गोयल उपस्थित थे।