नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार नशे के खात्मे के लिए पूर्णतया दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने हाल ही में कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर व्यावसायिक मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।
हालिया मामले में दिनांक 15.05.2025 को एसआईयू टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी गांव माशु, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करता है। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने उसके कब्जे से 55 शीशियां प्रतिबंधित नशीले सिरप और ₹ 16,700 नकद बरामद किए। इस आधार पर थाना पुरुवाला में अभियोग संख्या 85/25 ND&PS Act के तहत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी अपने सहयोगी कमल कुमार (निवासी जिला देहरादून) व उसकी पत्नी प्रभा देवी के साथ मिलकर यह अवैध धंधा करता है।

मामले की वित्तीय जांच डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने की। सक्षम प्राधिकारी ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 5-ए के अंतर्गत ₹ 35,73,171.87 की अवैध संपत्ति की जब्ती की पुष्टि की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय ड्रग नेटवर्क की आर्थिक नींव पर प्रहार करती है।
अब तक जिला सिरमौर पुलिस ने 5 मामलों में कुल ₹ 30,825,377.11 (तीन करोड़ आठ लाख पच्चीस हज़ार से अधिक) की नकदी/अवैध संपत्ति को सीज/फ्रीज करने में सफलता प्राप्त की है।
यह जब्ती स्पष्ट संदेश है कि अपराध से अर्जित लाभ सिरमौर में सुरक्षित नहीं है। पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत न केवल तस्करों बल्कि उनके वित्तीय लाभों पर भी कड़ा प्रहार किया जा रहा है।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने नागरिकों से अपील कि वे नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। आपकी दी गई जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।