नाहन: शिव रात्रि पर्व के उत्सव में जिला सिरमौर के सैकडों शिव मंदिरों में हजारों शिव भक्तों ने जमकर शिव बूटि के जाम छलकाए। बच्चे तो बच्चे यहां तक कि महिलाओं व बुजुर्गों ने भी बोले की मस्ती में खुद को मदहोश कर दिया। जिला सिरमौर के सभी प्रमुख शिवालयों में शिवरात्रि पर्व की जबरदस्त धूम रही। स्वर्ग की दूसरी पौढी माने जाने वाले प्राचीन पौढीवाला शिव मंदिर में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने अपना शीश नवाया।
जंगल के बीचों-बीच यह प्राचीन मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग-72 पर नाहन से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित है। शिव मंदिर पौढीवाला को लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्वालुओं की धारणा है कि हर बार यहां चमत्कारी शिवलिंग चावल के दाने के समान बढ जाता है। श्रद्वालुओं का कहना है कि इस शिव मंदिर में जो भी कोई जिस तरह की कामना करता है उसकी हर मनोकामना यहां आकर पूरी हो जाती है। यहां पर प्रदेश सहित चंडीवाला, हरियाणा व पंजाब व अन्य राज्यों से श्रद्वालु शीश नवाने पहुंचे। लोगों ने शिव के चरणों में शीश नवाकर अपने जीवन के मंगलमय होने की कामना की।
पूरा शिवाल्य जय शिव शंकर व बमबम भोले के नारों से गूंज उठा। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए यहां भक्तों की लंबीलंबी लाइनें लग गई। यहां पहुंचे हाजारों श्रद्वालुओं ने जहां भंडारे का आनंद लिया, वहीं शिव प्रसाद माने जाने वाले घोटे व भांग से बने पकौडे को भी चखा।