नाहन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। टीम गश्त पर थी और नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी सूचनाएँ एकत्र कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वाहन (नंबर HP71-1921) का चालक नरेन्द्र कुमार नाहन से ददाहू की ओर हेरोइन लेकर आ रहा है और उसने नशा वाहन में छुपाकर रखा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने बायरी–खदाल क्षेत्र में नाका लगाया। करीब सुबह 11:20 बजे मुखबरी के अनुसार वही पिकअप वाहन नाहन की ओर से आया जिसे रोककर तलाशी ली गई। चालक की पहचान नरेन्द्र कुमार निवासी ददाहू, जिला सिरमौर के रूप में हुई।

गाड़ी की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड में ड्राइवर सीट के नीचे फुटमैट के नीचे से दो इंसुलिन सिरिंज और एक पारदर्शी लिफाफा बरामद हुआ। जांच करने पर लिफाफे में सिल्वर फॉइल पेपर में रखा क्रीम रंग का गीला पदार्थ मिला, जिसे परखने पर हेरोइन (चिट्टा) पाया गया। बरामद नशे का कुल वजन 1.17 ग्राम निकला।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।