नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त और गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिए क्षेत्र में निकली हुई थी। इसी दौरान जब टीम मदरसा मिश्रवाला के पास पहुँची, तो उन्हें सूचना मिली कि असलम खान, निवासी गांव क्यारदा, डाकघर मिश्रवाला, हेरोइन/चिट्टा बेचने का कार्य करता है। सूचना के अनुसार वह नहर रोड से जोहड़ों की ओर से एक कैरी बैग में हेरोइन/चिट्टा लेकर पैदल जगतपुर की ओर आ रहा था।
पुलिस ने तुरंत दबिश देकर असलम खान को मौके पर काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।

इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस अदालत से उसका पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया में है।
रिमांड के दौरान पुलिस यह जांच करेगी कि आरोपी यह हेरोइन/चिट्टा कहां से लाया था और इसे किसे बेचने जा रहा था। सिरमौर पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।