नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पच्छाद उपमंडल की दाड़ों देवरिया पंचायत के मरयोग पुल के समीप शिव मंदिर के पास बच्चों को स्कूल से घर लेकर जा रही बाल भारती प्राइवेट स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, वैन में 15 से 16 छात्र-छात्राएं और शिक्षक सवार थे। अचानक ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वैन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए।

इस दुर्घटना में 8 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक महिला अध्यापिका घायल हुई हैं। सभी घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। थाना प्रभारी सरहां ने बताया कि सभी बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अध्यापिका की हालत भी स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।